7 October, 2024
24 करोड़ की लागत से विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा

DRM देखा यादव ने किया, लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

नए अतिक्रमण पर पूर्णता रोग लगाए जाने को लेकर रेल विभाग प्रतिबंध

खबर शेयर करें:

अमृत योजना में लालकुआं रेलवे स्टेशन को शामिल किए जाने के बाद से लगातार रेलवे के अधिकारियों द्वारा स्टेशन का किया निरीक्षण

Amazon deal of the day.

इसी क्रम में आगामी 6 अगस्त को लालकुआं रेलवे स्टेशन का लगभग 24 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। जिसका आगामी 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे।कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए डीआरएम रेखा यादव ने लालकुआं रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया।

और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना में शामिल रेलवे स्टेशन लालकुआं में 24 करोड़ की लागत से विभिन्न सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया भविष्य में यहां वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की भी योजना है। साथ ही रेल भूमि पर अतिक्रमण को लेकर न्यायपालिका और विधिक कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही नए अतिक्रमण पर भी पूर्णता रोग लगाए जाने को लेकर रेल विभाग पूर्णतः प्रतिबंध है।

रिपोर्टर-आरिश सिद्दीक़ी (हल्द्वानी)

खबर शेयर करें: