5 October, 2024
road accident

रोडवेज और कैंटर की टक्कर में घायल कैटर चालक को भतरौजखान पुलिस ने पहुचांया अस्पताल

Salt News: बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है, जिनको अन्य वाहन से अपने-अपने गतव्य को भेजा गया।

Amazon deal of the day.

आज दिनांक 07/07/2023 को प्रातः लगभग 08.30 बजे भतरौजखान पुलिस को सूचना मिली कि पनुवादोखन के पास भतरौजखान की ओर से रामनगर को जा रही रोडवेज और रामनगर से भतरौजखान को आ रही कैंटर आपसी टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं।

सूचना प्राप्त होने पर so भतरौजखान मदन मोहन जोशी पुलिस बल को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे, दुर्घटना में घायल कैंटर चालक प्रकाश चंद्र पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर नैनीताल के पैर पर चोट आयी हुई थी।,

जिसको प्राईवेट वाहन की सहायता से रामनगर उपचार हेतु भेजा गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।, जिनको अन्य वाहन से अपने-अपने गतव्य को भेजा गया।भतरौजखान पुलिस बल द्वारा रोडवेज व कैंटर की टक्कर से बाधित यातायात को सुचारु किया गया।

रिपोर्टर- गोविन्द रावत

खबर शेयर करें: