Champawat News: मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद चंपावत जिले में सुबह से झमाझम बारिश शुरू
ये है मुख्य बिंदु
1 उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट
2 बारिश के चलते बाजार में सनाटा
3 किसानो के चेहरे में ख़ुशी
उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद चंपावत जिले में आज सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो गयी है जिस कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए है बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगो का बाहर जाना भी मुश्किल हो गया है लोग घरो में कैद से हो गए है।
बारिश के चलते बाजार में सनाटा
उत्तराखंड में बारिश के चलते हर जगह बाजारों में भी सन्नाटा सा पसरा रहा ग्राहक बारिश में घर से निकलने को तैयार नहीं है वही बारिश होने से क्षेत्र के जंगलों में धधक रही।आग पूरी तरह शांत हो गई। जिस कारण वन विभाग ने अब जाके राहत की सांस ली है।
किसानो के चेहरे में ख़ुशी लौटी
किसानों ने कहा यह जो हो रही बारिश सूख रही फसलों को नया जीवन देने का काम करेगी। बारिश के साथ ही घाटी वाले क्षेत्र में धान की रोपाई ने जोर पकड़ लिया है।किसान खेतो में धान लगाने लगे है। फिलहाल बारिश लगातार जारी है। तथा दूरस्थ क्षेत्रों में सड़के बंद होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।इस बारिश से किसानों के चेहरे में रौनक लौट आई।
रिपोर्टर -लक्ष्मण बिष्ट