4 October, 2024
Car drifted in Chorgaliya's Sher Nallah

चोरगलिया शेर नाले में बही कार बाल बाल बचा वाहन चालक

Haldwani News: पुलिस द्वारा चोरगलिया रोड का यातायात पूर्ण रूप से किया बंद

Amazon deal of the day.

ये है मुख्य बिंदु
1 चोरगलिया के शेर नाले में बही कार
2 उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है कार चालक
3 चोरगलिया का यातायात पूर्ण रूप से बंद

चोरगलिया के शेर नाले में बही कार

हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाला शेर नाला आज उफान पर आ गया है पहाड़ों में लगातार हो रही लगातार बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और बरसाती नालों का जल स्तर में बड़ोतरी हुई है ।

चोरगलिया का यातायात पूर्ण रूप से बंद

चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाले को पार करने के चक्कर में कार चालक ने वाहन बरसाती नाले में उतार दिया। जिसके बाद विकराल रूप लिए नाले में वह वाहन समेत फंस गया, अधिक पानी होने के चलते उसकी कारपानी में बंद हो गयी है मौका पाकर वह बंद कार से बाहर निकला और भागने लगे मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित पकड़ लिया

उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है कार चालक

वही वाहन चालक उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाला शेर नाला का यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। जलस्तर कम होने के बाद ही यातायात दोबारा से सुचारू किया जायेगा।

खबर शेयर करें: