Uttarkashi Newsजल जीवन मिशन में खेला कनेक्सन की गयी के साथ इतिश्री
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल योजना को कैसे पलीता लगाया जा रहा है इसका उदाहरण है। आदर्श ग्राम सभा भेटियारा जहां कनेक्शन के नाम परस्टैण पोस्ट की फोटो खिंचवाने के बाद नल ही गायव किए गये है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके आधार कार्ड लेकर ओन लाइन उन्हे कनेक्सन तो दिया गया है।पर जमीन पर कुछ नहीं है वहीं सम्बन्धित विभाग का कहना है।
कि पेज वन में शिकायत मिलने के बाद ठेकेदार की पेमेंट रोक दी गयी है पर दुबारा उसी ठेकेदार को काम मिलना विभाग की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है।दरअसल ग्राम भेटियारा में जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन विछाने का काम चल रहा है। पर पहले ही चरण में कमियां मिलने के बाद ये योजना भ्रष्टाचार की बली चढ़ती दिख रही है।
रिपोटर – दीपक नौटियाल