Almora News:राजकीय इंटर काॅलेज नेवलगांव में विज्ञान का भवन का निर्माण 61 लाख रु की लगत से किया गया
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय इंटर कॉलेज नेवलगाव में सल्ट विधायक महेश जीना ने विज्ञान भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सल्ट विधायक महेश जीना ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ पूजा अर्चना की और भवन की नींव रखी। रमसा के अंतर्गत विज्ञान प्रयोगशाला भवन का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के देखरेख में किया जा रहा है।
विज्ञान भवन की करीब लागत 61 लाख रुपए से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा। निर्माण दो तल में होगा भू तल में दो कक्ष और प्रथम तल में एक कक्ष का निर्माण किया जाएगा। सल्ट विधायक महेश जीना ने कार्यक्रम में कहा अभी विद्यालय परिसर में एक करोड़ लागत का भवन मरम्मत कार्य और जल्द तीन करोड़ लागत से महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है ।
जिसका उदघाटन जल्द किया जाएगा। कहा की उनके द्वारा सतनिया गांव को जल्द ही मोटर मार्ग से लिंक किया जायेगा। हरड़ा- भिकियासैंण मोटर मार्ग, गुजरूकोट पेयजल योजना और राजा हरूहीत मंदिर का सौंदर्यीकरण व जाख भगेतीया मंदिर सौंदर्यीकरण का शुभारंभ भी जल्द किया जाएगा। उसके पश्चात विधायक ने महाविद्यालय के नव भवन का निरिक्षण किया जिसमें विद्युत कनेक्शन एवं पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली गई।
इस मौके पर सल्ट विधायक महेश जीना, भाजपा मंडल अध्यक्ष मछोड गडुडी देवी, अधिशासी अभियंता अमित भारती, जिला पंचायत मोहित नेगी, जिला मंत्री भाजपा हरीश कोटिया, प्रधान नगचूला हरीश सिंह, प्रधान सौखती मोहन सिंह, प्रधान नेवलगांव सरिता, प्रधान कोठलगाव मनोहर सिंह, प्रधान टोटाम जीवन सिंह, मोहनी मौलखी, डिगंबर सत्यवली, हरीश खन्तवाल, प्रधानाचार्य मोहम्मद यासीन आदि विद्यालय स्टाप एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
रिपोर्टर- गोविन्द रावत/कैलाश तिवारी