7 October, 2024
lalkuan haldwani

लालकुआं,हल्दूचौड़,बिन्दुखत्ता के पूर्व सैनिकों ने ज्वलंत मांग को लेकर शुरू की भूख हड़ताल

Lalkuan Newsदेश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का कार्य कर चुके पूर्व सैनिकों आज बैठे भूख हड़ताल में

Amazon deal of the day.

देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का कार्य कर चुके पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों की पेंशनो में हुई बिसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन एवं संकेतिक भूख हड़ताल कार्यक्रम संपन्न हुआ।स्थानीय तहसील में फैडरेशन ऑफ वेटेरनस ऐसोसिएशन के दिशानिर्देश पर आयोजित देशव्यापी धरना एवं भूख हड़ताल पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया ।

जिसमें लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र के पूर्व सैनिक शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 20 फरवरी से जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जोकि OROR की विसंगतियों के चलते धरना प्रदर्शन चल रहा है। वही सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को नजर अंदाज करने एवं कोई सुनवाई न करने पर पूर्व सैनिकों का रोष बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि आगामी 6 अगस्त तक पूर्व सैनिकों की मांग नहीं माने गई तो देश के कोने कोने से पूर्व सैनिक दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित धरने का समर्थन अन्ना हजारे द्वारा करने का ऐलान किया गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान हल्दूचौड़ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष बीडी पांडे, सचिव शेखर उप्रेती, एके जोशी, वीरांगना प्रेमा पपोला, हेमा, दीपा, कैप्टन दलबीर सिंह, इंदर सिंह पनेरी, दलीप सिंह मेहरा, धर्म सिंह रमोला, सुंदर सिंह खनका, चंद्रशेखर उपाध्याय, खुशाल सिंह, शंकर सिंह चुफाल, हरि जोशी, कुंदन सिंह, पुष्कर सिंह कुंवर, चंचल सिंह कोरंगा, नारायण सिंह बिष्ट, रंजीत सिंह हलदार, देवेंद्र चौहान, मूलचंद, गोपाल नेगी, प्रकाश मिश्रा, दिनेश सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुजाहिर खान

खबर शेयर करें: