ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- टैक्सी स्टैंड न होने से आय दिन लगता है जाम
- व्यापारियों और राहगीरों को करना पड़ता है परेशानी का सामना

टैक्सी स्टैंड न होने से आय दिन लगता है जाम
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में सोमेश्वर बाजार में अब तक टैक्सी स्टैण्ड का निर्माण न होने पर वाहन सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। जिससे पर्यटन के साथ ही ब्यापारियों, राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है। सोमेश्वर बोरोरो क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
व्यापारियों और राहगीरों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
सोमेश्वर बाजार में हल्द्वानी, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, गरूड़, रानीखेत,कौसानी, बागेश्वर आदि जगहों से प्रतिदिन 200 से अधिक वाहनों की आवाजाही करते हैं टैक्सी स्टैण्ड न होने से सड़क के किनारे वाहन खड़े करना चालकों की मजबूरी बन गया है। जिससे आए दिन जाम कारण बन रही है।
रिपोर्टर- गोविन्द रावत ( सल्ट /अल्मोड़ा)
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल