30 September, 2024
IG भरणें ने मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी का काटा रिबन

राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का आईजी ने किया उद्घाटन

Lalkuan News: गरीब असहाय तथा निर्धन लोगों की मदद के लिए मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी रहेगी तैयार

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. आईजी कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनंद भरणें ने वेलफेयर सोसाइटी का किया उद्घाटन
  2. IG भरणें ने मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी का काटा रिबन
  3. आईजी को अपने बीच देख कर बच्चो के खिल उठे चेहरे
Amazon deal of the day.

आईजी कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनंद भरणें ने वेलफेयर सोसाइटी का किया उद्घाटन

लालकुआं पहुंचे कुमाऊ मंडल के आईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोलापार स्थित सुल्तान नगरी खेड़ा में राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया इस दौरान आईजी ने गरीब असहाय बच्चों को जूते चप्पल कॉपी किताबें व पेंसिल तथा कपड़े वितरित किए

IG भरणें ने मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी का काटा रिबन

उन्होंने आम जनमानस से भी गरीब व निर्धन बच्चों की मदद करने की अपील की है। आपको बता दें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गौलापार स्थित सुल्लतानगरी खेड़ा पहुचे कुमांऊ मंडल के आईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें ने राय बहादूर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया

आईजी को अपने बीच देख कर बच्चो के खिल उठे चेहरे

आईजी को अपने बीच पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। इस दौरान आईजी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को महिला उत्पीड़न तथा नशा संबंधित एवं पुलिस सहायता हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष यशपाल आर्य और सचिव नवीन डालाकोटी ने कहा कि आज कार्यालय का उद्घाटन आई जी द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि यहां कार्यालय गरीब असहाय तथा निर्धन लोगों की मदद के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

रिपोर्टर – आशीष सिद्दीकी( हल्द्वानी )

खबर शेयर करें: