हल्द्वानी: सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा रामपुर रोड क्षेत्र में ढाबों और खाने पीने की दुकानों में अवैध तरीके से बेची जा रही देसी शराब के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
सुशीला तिवारी से लेकर पुरानी मंडी आईटीआई और रामपुर रोड क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें उन्हें 225 देसी शराब पव्वे मिले, जिसे ढाबे में आने वाले लोगों को बेचा जा रहा था।
जिस पर आज उनके द्वारा कार्रवाई की गई है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया उनको लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, कि रामपुर रोड क्षेत्र के पास कई ढाबों और खाने पीने वाली जगह पर अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही है। जिस पर आज उनके द्वारा कार्रवाई की गई है।
इस दौरान उन्होंने 2 लोगों को पकड़ा भी है, साथ ही 4 घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए हैं, कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के लोग भी मौजूद थे, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो या तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।
घरेलू गैस सिलेंडर का कमर्शियल प्रयोग पर सिटी मजिस्ट्रेट ने की यह कार्रवाई
हल्द्वानी के तमाम रेस्टोरेंटों में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल पर प्रशासन और पूर्ति विभाग ने छापेमारी की है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में रामपुर रोड क्षेत्र के तमाम रेस्टोरेंटों में छापेमारी की गई, जहां पर बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा था।सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया आज कुल 20 रेस्टोरेंटों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 27 घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए, जिन्हें पूर्ति विभाग ने जप्त कर लिया है और इस संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी गई है
You may also like
-
गरमपानी हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए यातायात बंद, डीएम से अनुमति की मांग
-
अब्दुल मलिक का घर, जैसे राजा का महल, शहंशाह की शान; तस्वीरों में दिखेगा अद्भुत मंज़र – Haldwani News
-
नैनीताल में भूस्खलन से टेंशन, खतरे में आए 24 घरों पर लगे लाल निशान
-
हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढों के खिलाफ व्यापार मंडल का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
-
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव के रहने वाले सुंदर बने सेना में लेफ्टिनेंट