हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज में कार नहीं मिली तो दूल्हे ने शादी तोड़ दी।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की शादी शहर के आजाद नगर निवासी युवक से नवम्बर 2021 में 50 लोगों के बीच शादी तय हुई, जहां सगाई के रस्म में करीब ढाई लाख रुपए खर्च हुए।
इस बीच दोनों पक्ष के लोगों का उनके घर आना जाना लगा रहा, जहां 7.50 लाख रुपये उपहार के रूप में खर्च कर दिए, इस बीच शादी की तारीख तय होनी थी, शादी की तारीख नजदीक आते ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने कार की डिमांड कर दी, बेटी के पिता ने असमर्थता जाहिर की तो लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया।
इससे बेटी के पिता और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान हैं, उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने अकील अहमद, वसीम अहमद, नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
-
गरमपानी हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए यातायात बंद, डीएम से अनुमति की मांग
-
अब्दुल मलिक का घर, जैसे राजा का महल, शहंशाह की शान; तस्वीरों में दिखेगा अद्भुत मंज़र – Haldwani News
-
नैनीताल में भूस्खलन से टेंशन, खतरे में आए 24 घरों पर लगे लाल निशान
-
हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढों के खिलाफ व्यापार मंडल का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
-
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव के रहने वाले सुंदर बने सेना में लेफ्टिनेंट