30 December, 2024
tobacco haldwani

तंबाकू लाइसेंस के खिलाफ गुस्साए व्यापारी तम्बाकू बिक्री के लिए मेयर को दिया ज्ञापन

Haldwani News: स्कूल से 100 मीटर की रेंज पर तंबाकू की बिक्री बेन करना जायज

Amazon deal of the day.

हल्द्वानी में नगर निगम क्षेत्र में तंबाकू को बेचने पर नया नियम लागू होने से व्यापारीयो में खासा रोष है व्यापारीयो बोले की ये नियम जबरन दुकानदारों पर लगाया जा रहा है। ऐसे में निगम कोई भी कानून लागु कर दुकानदारों का शोषण करता रहेगा दुकानदारों को निगम ने 15 दिन की मोहलत दी है।

अकेले इस नियम को हल्द्वानी में लागू करने की बात समझ नहीं आ रही है। व्यापारीयो बोले की अगर ये नियम पुरे भारत में लागू होगा। तो ये नियम सबके लिए मान्य रहेगा। टॉफी बिस्कुट और नमकीन बेचने वाली दुकान में तंबाकू के उत्पाद नहीं बेचे जाने वाली बात गलत है।

वही निगम ने स्थानी दुकानदारों पर 5000 और थोक व्यापारीयो के लिए दस हजार रूपये का शुल्क तय किया गया है। जो पूर्ण रूप से गलत है।और इस लाइसेंस की एक्सपायरी भी निगम ने 1 साल की है ।मेयर डॉ पाल ने कहा की आश्वासन दिया।की अभी ऐसा कुछ भी लागू नहीं करवा जायेगा जब पुरे देश में यह नियम लगेगा तब इसे लागू करवा जायेगा।

रिपोर्टर – नितिन शाह

खबर शेयर करें: