ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- हुo सिंo बोo महाविद्यालय में रोपाई उत्सव का परिणाम जारी
- प्रतियोगिता में 41 प्रतिभागीयो ने किया प्रतिभाग
- विजेताओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया
हुo सिंo बोo महाविद्यालय में रोपाई उत्सव का परिणाम जारी
हुo सिंo बोo राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर के वाणिज्य विभाग द्वारा दिनांक 5 से 9 जुलाई तक आयोजित “रोपाई उत्सव मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता” का परिणाम शुक्रवार दिनांक 14 जुलाई 2023 को जारी किया गया I कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉo विवेक कुमार आर्या एवं डॉo शालिनी टम्टा द्वारा किया गया I
प्रतियोगिता में 41 प्रतिभागीयो ने किया प्रतिभाग
प्रतियोगिता में कुल 41 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से प्रथम स्थान बीoएo 6th सेमेस्टर की छात्रा कविता बिष्ट, द्वितीय स्थान बीoएo 6th सेमेस्टर की छात्रा रूपाली रावत एवं तृतीय स्थान बीoकॉमo 4th सेमेस्टर की छात्रा नेहा कठायत ने प्राप्त किया I
विजेताओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया
प्राचार्य प्रोo एo केo जोशी द्वारा विजेताओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I निर्णायक मंडल में नैनीताल के छायाकार श्री महेंद्र सिंह बिष्ट, श्री ललित मोहन साह एवं महाविद्यालय से आइoक्यूoएoसीo प्रभारी डॉo राकेश पांडे, युवा छायाकार डॉo नीरज सिंह पांगती शामिल रहे
रिपोर्टर- दिनकर प्रकाश जोशी (सोमेश्वर)