4 October, 2024
तीन जुलाई 2008 को मंदिर की। प्राण प्रतिष्ठा की गई

यहाँ मंदिरो में जीर्णोद्धार समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Uttarkashi News :मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए जनसहयोग से जीर्णोद्धार के लिए जनसहयोग से कार्य किया जाएगा

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. जीणोद्धार समिति ने 2006 में मंदिर समिति का लिया संकल्प
  2. जन सहयोग से उत्तरकाशी के मंदिरों का किया जाएगा संरक्षण
  3. जीर्णोद्धार समिति की बैठक में ये लोग थे शामिल
Amazon deal of the day.

जीणोद्धार समिति ने 2006 में मंदिर समिति का लिया संकल्प

उतरकाशी मंदिर जीणोद्धार समिति की एक बैठक का आयोजन कनडार देवता उतरकाशी मे भगवान कनडार देवता के निर्माण के 16 साल पूर्ण होने के अवसर पर हुई। जिस मे पूजन आरती हुई। वही मंदिर समिति अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने जीणोद्धार समिति के बारे में बताया की सन 2006 में समिति ने इस मंदिर जीणोद्धार का संकल्प लिया।

जन सहयोग से उत्तरकाशी के मंदिरों का किया जाएगा संरक्षण

तीन जुलाई 2008 को मंदिर की। प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर जीर्णोद्धार समिति उत्तरकाशी ने आज भैरव चौक में भगवान दत्तात्रेय मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि बरसात के बाद इस मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए जनसहयोग से जीर्णोद्धार के लिए जनसहयोग से कार्य किया जाएगा। बहुत समय से इस मंदिर की जीवन उद्धार की मांग उत्तरकाशी की धर्म प्रेमी जनता कर रही है।

जीर्णोद्धार समिति की बैठक में ये लोग थे शामिल

उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के भक्त विक्रम नाथ ने कहाँ शिव नगरी में सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। जन सहयोग से मंदिरों का संरक्षण किया जाएगा।आज की बैठक में जय श्री ‌ द्विवेदी गौरव डंगवाल पवन रावत अर्चना मुरारी अमेरिकन पुरी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

रिपोर्टर- सुभाष रावत (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: