ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- डीएम के आदेश पर खराब सड़क पर जल्द हुआ भरान
- बरसों से बदहाल बड़ी थी चंपावत जिले की ये सड़क
- ग्रामवासियो ने डीएम भंडारी से सड़क में डामरीकरण की मांग करी
डीएम के आदेश पर खराब सड़क पर जल्द हुआ भरान
बरसों से बदहाल बड़ी चंपावत जिले के चोमैल क्षेत्र की शहीद लांस नायक श्याम सिंह बिष्ट मोटर मार्ग की बदहाली का डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने संज्ञान लेते हुए लोनिवि लोहाघाट को सड़क की दशा सुधारने तथा सड़क में हुए गड्ढों को तुरंत भरने व बंद पड़ी नालियों को खोलने के निर्देश दिए डीएम भंडारी के आदेश पर शुक्रवार को लोनीवी लोहाघाट के द्वारा सड़क में गड्ढों को भरने व दलदली स्थान में रोड़े भरने नालियों को खोलने व झाड़ी कटान का कार्य शुरू करवा दिया है।
बरसों से बदहाल पड़ी थी चंपावत जिले की ये सड़क
जिस कारण क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली वहीं ग्राम प्रधान प्रकाश महर व ग्रामीणों के द्वारा शहीद के नाम की सड़क में सुधारी करण के लिए डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। गया तथा डीएम भंडारी से सड़क में डामरीकरण की मांग करी मालूम हो शहीद लांस नायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम से बनी सड़क बरसों से बदहाल पड़ी थी ।
ग्रामवासियो ने डीएम भंडारी से सड़क में डामरीकरण की मांग करी
सड़क में जगह-जगह कीचड़ व गड्ढे होने से वाहन संचालन व आवाजाही में ग्रामीणों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी जिसका डीएम चंपावत ने संज्ञान लिया और ग्रामीणों को कीचड़ व गड्ढों से निजात दिलवाई। इस खबर को चैनल ने भी प्रमुखता से दिखाया था वही ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई संजय चौहान को भी धन्यवाद दिया है। आशा है सड़क में जल्द डामरीकरण भी देखने को मिल सकता है।