3 October, 2024
गड्डे में गिरी गाय काफी मशक्कत के बाद निकाला बहार

Uttarakhand Police: 05 दिनों से नाले में फसी, गाय को किया रेस्क्यू

Almora News: गड्डे में गिरी गाय को 5 दिन बाद उत्तराखंड पुलिस ने निकाला बहार

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. उत्तराखंड पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
  2. 112 पर मिली सूचना बनी बेजुबान के लिए जीवनदायिनी
  3. कई दिन से भूखी प्यासी थी बेजुबान गाय
Amazon deal of the day.

उत्तराखंड पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

भतरौजखान को सूचना मिली कि पनुवादोखन गांव के पास 05 दिन पहले एक गाय सड़क से नीचे नाले में गिर गयी थी, जो काफी कोशिशों के बाद भी नाले से निकल नही पा रही है। इतने दिनों से भूखी होने व नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण उसकी जान को खतरा बना हुआ है।

112 पर मिली सूचना बनी बेजुबान के लिए जीवनदायिनी

सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी मय पुलिस बल व रस्सा आदि समेत बेजुबान गौवंश की जान बचाने तत्काल मौके पर पहुचें, गाय को रेस्क्यू करने के लिये पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।, पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरुप गाय को रस्सो के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया।

कई दिन से भूखी प्यासी थी बेजुबान गाय

सूचना देने वाले स्थानी नागरिक द्वारा गाय की देखभाल की जा रही है।अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान पुलिस बल द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रत्यक्ष व सोशल मीडिया के माध्यम से सराहना की जा रही है।

रिपोर्टर- गोविन्द रावत (अल्मोड़ा /सल्ट)

खबर शेयर करें: