उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश से 38 गांव अंधेरे में हैं. बिजली के पोल बह जाने के कारण लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं. तीन दिन से 40 हजार की आबादी अंधेरे में है.

भारी बारिश के कारण सोमवार रात से ही कई गांवों की बिजली गुल है. तीन दिन से 40 हजार की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक बिजली की व्यवस्था नहीं किया गया है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 33 केवी तोली के सब स्टेशन में फाल्ट आने से बिजली गुल है. इस फाल्ट के कारण धौलादेवी व भैसियाछाना के पनुवानौला, आरतोला, गुरुड़ाबाज, तोली, मनीआगर, धौलछीना, जमराड़ी बैंड, कसाणबैंड समेत 38 गांवों की बिजली गुल है.
इसके बाद मंगलवार को स्यालीधार के पास बिजली की लाइन पर चीड़ का पेड़ गिर गया. जिस कारण 27 घंटे बाद भी बिजली सुचारू नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग अपने काम को अच्छे से ना करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली सुचारू करने की मांग की है.
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल