8 December, 2023

स्लीपर फैक्ट्री में करंट लगने से श्रमिक की मौत

खबर शेयर करें:

लालकुआं में स्लीपर फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की करंट लगने से मौत, इस घटना के बाद से परिवार में मातम की लहर छायी हुई है, घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी हुई है.


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Nainital News: लालकुआं में स्लीपर फैक्ट्री में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई. मृतक का नाम भोपाल सिंह कोरंगा (45) था. वह लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र के रहने वाले थे.

Amazon deal of the day.

बताया जाता है कि भोपाल सिंह कोरंगा आज सुबह स्लीपर फैक्ट्री में ड्यूटी पर गए थे. तभी अचानक उन्हें करंट लग गया. आनंद फानन में साथी कर्मचारियों द्वारा उन्हें हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भोपाल सिंह कोरंगा की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा है. उनके दो पुत्रियां हैं. भोपाल सिंह कोरंगा का स्वभाव मिलनसार था.

घटना के बाद फैक्ट्री पहुंची कोतवाली पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान खुले नागें तार दिखाई दिए. पुलिस ने मौजूद कर्मचारियों से पूरी जानकारी जुटाई.

फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की भारी लापरवाही सामने आई है. फैक्ट्री में जगह-जगह नंगे तार बिछे हुए थे, इसी लापरवाही के चलते एक मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


खबर शेयर करें: