Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरी गांव में भूस्खलन के चलते 3 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। भूस्खलन के कारण मलबे में दबे तीनों बच्चों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि इन बच्चों को गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक बच्चे का उपचार चल रहा है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून सहित पांच जिलों के लिए ऑरेंज और शेष जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और तीव्र बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनी को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें. उन्होंने लोगों से कहा है कि वे घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, यदि वे बाहर हैं तो वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. उन्होंने लोगों से कहा है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के किनारे न जाएं.