ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- ग्रामीणों की मांग न मानने पर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
- 5 दिन से भूख हड़ताल में बैठे है ग्रामीण
- ग्रामीणों की चेतावनी जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी भूख हड़ताल रहेगी जारी

ग्रामीणों की मांग न मानने पर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
ग्रामीणों की मांग ना माने जाने पर पिछले पांच दिनों से भूख-हड़ताल पर बैठे मस्ताडी गांव के लोगों को मनाने के लिए नायव तहसीलदार पुलिस विभाग की टीम के साथ पहुंचे पर ग्रामीणों ने विस्थापन होने पर ही भूख-हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया हम आपको बता दें
5 दिन से भूख हड़ताल में बैठे है ग्रामीण
उत्तरकाशी के ग्रामसभा मस्ताडी गांव में 1998 से लगातार बरसात के मौसम में भूस्खलन होता रहता है जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है अपनी इस मांग को लेकर 5 दिन से ग्रामीण भूख हड़ताल में बैठ गए

ग्रामीणों की चेतावनी जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी भूख हड़ताल रहेगी जारी
यहां के ग्रामीण विस्थापन करने की मांग करने लगे वही ग्राम सभा मस्ताडी के ग्राम प्रधान का कहना है कि जब तक उनकी मांगो का विस्थापन नहीं होता है तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)
You may also like
-
शराब महंगी बेचने की शिकायत पर SDM ने मारा छापा – ग्राहक बनकर गए, करी कार्रवाई
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी