7 October, 2024
हिमालयन पब्लिक स्कूल के छात्र उमंग का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन.

मिस्त्री के बेटे का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Almora News: उमंग का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन विद्यालय में खुशी का माहौल


website design agency haldwani

amazon deal banner

अल्मोड़ा जिले विकास खंड सल्ट के हिमालयन पब्लिक स्कूल मानिला के पाँचवी के छात्र उमंग बंगारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। उमंग बंगारी मानिला के ग्राम सीमा रिष्टना के रहने वाले हैं। उनके पिता मान सिंह बंगारी गावं में ही राजमिस्त्री का कार्य करते हैं तथा उनकी माता मोहनी देवी एक गृहणी हैं।

एक बेहद सामान्य परिवार से आने के बावजूद उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्रवासियों ने ख़ुशी जाहिर की है। उमंग बंगारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अपने विद्यालय के गुरुजनों को दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर गहत्याडी, प्रबंधक कैप्टन के. एस. भाकुनी, अध्यक्ष लक्ष्मीदत्त भट्ट, उपाध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट, अभिभावक संघ अध्यक्ष कैलाश तिवारी, अध्यापक सुरेंद्र चौहान, विजय चौहान, ममता तिवारी, आशा आदि ने उनकी इस सफलता पर बधाई दी व ख़ुशी जाहिर की।

रिपोर्टर- गोविंद रावत

खबर शेयर करें: