4 October, 2024
हल्द्वानी: 10 पेटी शराब के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार

हल्द्वानी: 10 पेटी शराब के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार

Haldwani News: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी


website design agency haldwani

amazon deal banner

अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है जहां 10 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हल्द्वानी आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेरीपड़ाव मैं एक रेस्टोरेंट में जब छापामारी की गई तो वहां पर भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी।

आबकारी विभाग के दबिश के दौरान गिरीश चन्द्र बेलवाल, निवासी दुर्गापालपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया जहां दुकान में तलाशी के दौरान 10 पेटी शराब बरामद की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी दुकान में काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब को वह कम दामों में बाहर से खरीद कर लाता था और अपने रेस्टोरेंट में ऊंचे दामों में बेचता था

.आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि दुकानदार द्वारा काफी दिनों से दुकान के आड़ में शराब की तस्करी कर रहा था जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है.

रिपोर्ट ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: