Uttarakhand News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पहली परीक्षा फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा है, जो 23 से 26 अगस्त तक रायपुर में होने वाली थी.
यह परीक्षा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है. दूसरी परीक्षा उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश मुख्य परीक्षा है, जो 23 अगस्त से शुरू होने वाली थी. यह परीक्षा हाई कोर्ट में दायर एक याचिका पर फैसला सुरक्षित होने के कारण स्थगित कर दी गई है.फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा का नया कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.
दूसरी तरफ सहायक लेखाकार भर्ती टाइपिंग टेस्ट 28 अगस्त से 11 सितंबर तक हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा. अभिलेख सत्यापन 27 जून से 10 जुलाई तक किया गया है. इसमें शामिल अभ्यर्थी 18 अगस्त से 11 सितंबर तक विभाग वर पद के ऑनलाइन वरीयता भर सकते हैं. अभिलेख सत्यापन में शामिल हुए अभ्यर्थियों का हिंदी टंकण परीक्षा 28 अगस्त से होगी.