10 December, 2023
सिंह राशि आज के दिन आपका स्वभाव रहस्यमय रहेगा।

आज ग्रहों की स्थिति रहेगी शुभ,मेष ,मिथुन कर्क सिंह राशि के लोगो का चमकेगा भाग्य

खबर शेयर करें:

Today’s Horoscope: आज का दिन इन राशियों के लिए रहने वाला है प्रतिकूल क्रोधी स्वभाव पर रखें नियंत्रण


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Amazon deal of the day.

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मेष राशि वाले जातक शत्रुओ पर आज भारी पड़ेंगे रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा बड़े बुजुर्ग का आर्शीवाद मिलेगा स्वास्थ मध्यम रहेगा प्रेम प्रसंग के मामले में विजय मिलेगी व्यापर भी अच्छा चलेगा हरी वस्तु का दान करे सब अच्छा रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपका स्वभाव अत्यंत जिद्दी रहेगा अपनी बात को मनवाकर ही दम लेंगे घर के सदस्यों के प्रति व्यवहार में कटुता रहेगी लेकिन विरोधियो के प्रति नरमी दिखाएंगे कार्य क्षेत्र अथवा सामाजिक स्तर पर इस वजह से हानि भी हो सकती है।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मिथुन राशि वाले जातक भूमि वाहन खरीदने के योग है थोड़ा ग्रह कलेश भी रहेगा भौतिक सुख -संपदा में में सुख भी होगा स्वास्थ उत्तम रहेगा प्रेम संतान की स्थिति अच्छी रहेगी हरी वस्तु या हरा कपडा साथ रखे

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

पराक्रम रंग लाएगा रोजी रोजगार में तरक्की के योग भाई बहन का पूरा साथ मिलेगा स्वस्थ अति उत्तम रहेगा संतान की तरह से कोई सुख समाचार मिलेगा बिजनस में भाग्य साथ देगा घर से निकलते समय गणेश जी को हाथ जोड़कर निकले

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन का अधिकांश समय आलस्य में बीतेगा सेहत ठीक रहने पर भी काम करने से दूर भागेंगे व्यावसायिक क्षेत्र पर भी आज लेदेकर काम पूरा करने की वृत्ति से लाभ में कमी आएगी।धन का आगमन बढ़ेगा कुटुंब में वृद्धि होगी लेकिन जुआ लॉटरी में पैसे कभी ना लगाए स्वास्थ अच्छा रहेगा प्रेम संतान की स्थिति मध्यम है व्यपार में बहुत अच्छा लाग प्राप्त होगा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका मन थोड़ा उदासीन रहेगा कार्य व्यवसाय के कारण परिजनों को समय नही दे सकेंगे इस कारण मन दुखी भी होगा परन्तु परिजनों को समझाने में असफ़ल रहेंगे। दिन के आरंभ से ही किसी महत्तवपूर्ण कार्य के सिलसिले से व्यस्त हो जाएंगे आकस्मिक यात्रा भी हो सकती है। भाग दौड़ का फल मध्यान बाद मन को तसल्ली होगी धन की आमद आज निश्चित नही रहेगी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका ध्यान अनर्गल बातो में अधिक रहेगा दुसरो को सताने में आंनद आएगा लेकिन किसी की नाराजगी के बाद कि स्थिति से अनजान रहेंगे। स्वभाव में चंचलता रहेगी सभी से नरमी से पेश आएंगे परिजनों का व्यवहार भी आपके प्रति अच्छा रहेगा लेकिन उटपटांग हरकतों से आस पास के लोगो को असहज करेंगे
किसी बड़े से डांट भी सुनने मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर आज जबरदस्ती खाना पूर्ति के लिये ही कार्य करेंगे बाहर घूमना मनोरंजन की ओर ध्यान रहने से लाभ को ज्यादा महत्त्व नही देंगे।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन भी आपको सावधान रहने की सलाह है आज आपकी आशा के एकदम विपरीत दिनचर्या रहेगी। आकस्मिक धन हानि के योग बन रहे है चाहे किसी भी रूप में हो। कार्य क्षेत्र पर आज भी स्थिति नुकसान दायक रहेगी किसी भी वस्तु का संग्रह ना करे। मध्यान का समय धन संबंधित मामलों को लेकर अधिक बेचैन रहेंगे कही से कोई आशा ना दिखने से मन मे नकारात्मक भाव आएंगे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपके विचार कई दिनों बाद अन्य लोगो से मेल खाएंगे। सामाजिक क्षेत्र पर आपका व्यक्तित्त्व निखरा रहेगा लेकिन घर मे आपकी दाल नही गलेगी परिजन आपके रहस्यमयी स्वभाव से चिढ़े रहेंगे। नौकरी पेशाओ के लिये दिन व्यवसायी वर्ग की तुलना में अधिक आनंद दायक रहेगा दिन भर आराम के साथ मनोरंजन के अवसर भी सुलभ होंगे लेकिन मन किसी कारण से भयभीत भी रहेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप दिनभर आलस्य से भरे रहेंगे दिनचर्या धीमी गति से चलेगी। दिन के आरंभ से ही प्रत्येक कार्य में टालमटोल करेंगे लेकिन आराम ज्यादा देर नही कर पाएंगे कई दिन से लटके घरेलू कार्य सर पर आने से मजबूरी में करने पड़ेंगे अन्यथा घर मे कलह का भय रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा ध्यान नही दे सकेंगे फिर भी जरूरत के अनुसार धन की आमद थोड़े ही समय मे हो जाएगी संतोषि मन व्यर्थ के कामो से दूर रखेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपका ध्यान काम।की बातों को छोड़ या तो मौज मस्ती में रहेगा अन्यथा एकांत में रहना पसंद करेंगे। मन से संतोषि नजर आएंगे लेकिन अंदर ही अंदर किसी विशेष कार्य को लेकर जोड़ तोड़ लगी रहेगी। स्वभाव आज भी परोपकारी ही रहेगा पूर्व में किये शुभ कर्मों के कारण शुभ समाचार भी मिलने की संभावना है मध्यान का समय भविष्य को लिये नई दिशा प्रदान करेगा। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों का अप्रत्याशित सहयोग मिलने से उत्साहित रहेंगे।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन सेहत में कुछ विकार आने के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने से आस पास के लोगो को परेशानी होगी। घर एवं कार्य क्षेत्र पर लोगो को संदेह की दृष्टि से देखेंगे बाहर के लोग स्वार्थ के कारण कुछ नही कहेगे लेकिन घर मे किसी न किसी से अवश्य कहासुनी होगी। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा आशा ना रखें मध्यान तक मन मारके काम करेंगे लाभ भी उसी अनुसार सीमित ही होगा।

ज्योतिष -पं रवि चंद्र जोशी


खबर शेयर करें: