मुख्य बिंदु (Main Headlines)
- SO को दिया पुलिस सत्यापन को लेकर ज्ञापन
- SO ने बाहरी व्यक्तियो पर नकेल करने का आश्वासन दिया
- ग्रामप्रधान लोगो को सतर्क रहने के दिये निर्देश
SO को दिया पुलिस सत्यापन को लेकर ज्ञापन
अल्मोडा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष बालम मेहरा और हिंदू संगठनों ने SO सोमेश्वर विजय नेगी को ज्ञापन दिया। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का कहना है। कि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सत्यापन की मांग की। उन्होंने कहा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का निरंतर प्रवेश और क्षेत्र में रहकर व्यवसाय और मजदूरी करना तो कुछ हद तक सही है।
SO ने बाहरी व्यक्तियो पर नकेल करने का आश्वासन दिया
माना पर उनके द्वारा हमारे बीच में रह हमारे साथ छल हमारी सीधी बहन बेटीयों को बहका कर झूठे सपने दिखा (माइंड वाश) कर उनको गलत कार्यों में शामिल करना भगा कर ले जाना। क्षेत्रवासियों के लिए बेहद चिंताजनक और शर्मनाक बनता जा रहा है।सोमेश्वर क्षेत्र और आसपास के लोगों में गैर हिंदुओ की बढ़ती आबादी और उनके क्रियाकलापो पर चिंता।एसओ सोमेश्वर विजय नेगी ने हिंदू संगठनों को बाहरी व्यक्तियो पर और नकेल करने का आश्वासन दिया।
ग्रामप्रधान लोगो को सतर्क रहने के दिये निर्देश
विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष बालम मेहरा द्वारा स्थानीय जनता और व्यापारियों से भी बाहरी व्यक्तियों को घर दुकान ना देने की अपील की गई। क्षेत्र में बढ रही इन अप्रिय घटनाओ पर अंकुश लगाने की और गांव में घूमने की छूट पर भी ग्रामप्रधान लोगो को सतर्क रहने की आवश्यकता बताया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष सोमेश्वर बालम मेहरा , मोहन भाकुनी ,बहादुर भंडारी केवलानंद जोशी , प्रमोद कुमार, विजय जोशी , राजिंदर खड़ाई तारा बोरा , बलवंत नेगी (बालाजी) , विमल अधिकारी, देवेंद्र कुमार ,हरीश आर्या, राजू किरोला , दिनेश भैसोड़ा आदि शामिल है
रिपोर्टर- दिनकर प्रकाश जोशी (सोमेश्वर)