यह है मुख्य बिंदु (Main Point)
- सावन का पहला सोमवार मंदिरो में लगी भक्तो की लम्बी कतार
- इस बार सावन के पहले सोमवार को लग रहा है, पंचक
- जल अभिषेक कर भक्त चले अपने गंतव्य को
सावन का पहला सोमवार मंदिरो में लगी भक्तो की लम्बी कतार
जनपद हरिद्वार के शिवालिक नगर शिव मंदिर आज सावन के पहले सोमवार को जल अभिषेक करने के लिए लगी शिव भक्तों की कतार। सावन माह के प्रत्येक सोमवार शिव भक्तों के लिए सबसे खास माने जाते हैं। इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक पूजा करते हैं
इस बार सावन के पहले सोमवार को लग रहा है, पंचक
हालांकि इस बार सावन के पहले सोमवार को पंचक भी लग रहा है, इसलिए लोगों के मन में पूजा और जलाभिषेक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। शिवालिक नगर मंदिर समिति के महामंत्री ने बताया कि आज सावन का पहला सोमवार है मंदिर पर सुबह 4 बजे से ही लंबी कतार लगी हुई है हालांकि इस बार सावन के पहले सोमवार को पंचक भी लग रहा है,
जल अभिषेक कर भक्त चले अपने गंतव्य को
लोगों के मन में पूजा और जलाभिषेक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। शिवालिक नगर मंदिर समिति के महामंत्री ने बताया कि आज सावन का पहला सोमवार है मंदिर पर सुबह 4 बजे से ही लंबी कतार लगी हुई है यहां की मान्यता है कि जो भी अपने सच्चे मन से श्रद्धा पूर्ण पूजा अर्पण करता है उसे शिव भगवान अपने भक्तों की इच्छा पूरी करता है। व्यवस्थाओं को लेकर बताया कि समिति के जो भी सदस्य पदाधिकारियों खुद व्यवस्था करते हैं।
रिपोर्टर – कमलेश यादव (हरिद्वार)