6 October, 2024
उत्तराखंड यहां नदी में समाया कई साल पुराना पुल,

उत्तराखंड यहां नदी में समाया कई साल पुराना पुल, आवाजाही का मार्ग हुआ बंद

Uttarkashi News: पहाड़ी जिलों के कई मार्ग हुए बंद कई जगह भूस्खलन की चपेट में आने से कई मकान भी क्षतिग्रस्त

खबर शेयर करें:
Amazon deal of the day.

ये है मुख्य बिंदु (Main Point)

  1. बारिश ने मचाई तबाही कई मार्ग बंद
  2. नदी नाले उफान में आने से आवाजाही बंद
  3. हर्षिल से क्यारकोटी बुग्याल का पुल नदी में समाया

बारिश ने मचाई तबाही कई मार्ग हुए बंद

पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों के आवजाही के मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो चुके हैं वहीं बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

नदी नाले उफान में आने से आवाजाही बंद

लोगो के लाखो का नुकसान भी हो गया है गढ़वाल मंडल में रविवार रात को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में भी भरी बारिश से तबाही हुई है। वही हर्षिल में जालंद्री नदी उफान पर है। जालंद्री नदी पर हर्षिल के निकट एक पुल बह गई है।

हर्षिल से क्यारकोटी बुग्याल का पुल नदी में समाया

यह पुलिया हर्षिल से क्यारकोटी बुग्याल सहित लम्खागा पास को जोड़ती थी। पुलिया बहने के कारण क्यारकोटी बुग्याल व लम्खागा क्षेत्र से संपर्क बंद हो गया है । वही भारी के बारिश के चलते प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और अर्धसरकारी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।

रिपोर्टर – महेश (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: