4 October, 2024
एक बारिश भी नहीं झेल पाई लाखो की लागत से बनी हुई सुरक्षा दीवारें

एक बारिश भी नहीं झेल पाई लाखो की लागत से बनी हुई सुरक्षा दीवारें बिभागो पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

Lohaghat News : 2 महीना पहले लोक निर्माण विभाग ने करवाया स्कूल भवन के पीछे सड़क किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण

खबर शेयर करें:
Amazon deal of the day.

ये है मुख्य बिंदु (Main Point)

लोहाघाट में भरभरा के गिरी सुरक्षा दिवार
लाखो रुपए की कीमत से बनवाई गयी थी सुरक्षा दीवार
ठेकेदार पर लगा भ्रष्टाचार और सरकारी धन का गंभीर आरोप

लोहाघाट में भरभरा के गिरी सुरक्षा दिवार

लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे जीआईसी रोसाल की सुरक्षा के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवारें भरभरा कर ढह गई विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने बताया जीआईसी रोसाल मे 2 महीना पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्कूल भवन के पीछे सड़क किनारे सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया गया था

लाखो रुपए की कीमत से बनवाई गयी थी सुरक्षा दीवार

पांडे ने बताया यह सुरक्षा दीवार एक बारिश भी नहीं झेल पाई और आज भरभरा कर गिर गई जिस कारण एक बार फिर से स्कूल भवन खतरे की जद में आ गया दीवार का सारा मलवा कक्षा कक्ष के ऊपर आ गया है जिस कारण विद्यालय के छात्र छात्राओं को खतरा पैदा हो गया है पांडे ने बताया इसके अलावा कक्षा कक्ष के नीचे आरईएस के द्वारा लाखो रुपए की लागत से सुरक्षा दीवार बनाई गई थी वह दीवार भी ढह गई है इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय की भी सुरक्षा दीवार ढह गई है पांडे ने कहा निर्माण कार्य मे विभाग द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया

ठेकेदार पर लगा भ्रष्टाचार और सरकारी धन का गंभीर आरोप

जिस कारण लाखों रुपए की लागत से बनाई गई तीन तीन सुरक्षा दीवारें एक बारिश भी नहीं झेल पाई उन्होंने बताया तीनों सुरक्षा दीवार ढहने से विद्यालय भवनो को काफी खतरा पैदा हो गया है पांडे ने विभाग व ठेकेदार पर भ्रष्टाचार वह सरकारी धन का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने लोनिवि ,आरईएस व शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता युक्त सुरक्षा दीवार बनाने की मांग करी है साथ ही चेतावनी दी है अगर स्कूल में छात्र छात्राओं के साथ कोई हादसा होता है उसका जिम्मेदार संबंधित विभाग व ठेकेदार होगा

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)

खबर शेयर करें: