3 October, 2024
हल्द्वानी: गौला नदी में डूबने से बच्चे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

मछली पकड़ने गए 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत

Udham Singh Nagar News: सोमवार शाम एक 10 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान रौनक सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रौनक अपने दोस्तों के साथ नदी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया.

Amazon deal of the day.

रौनक ने खुद को बचाने के लिए शोर किया, उसको बहता देख आस -पास के लोगो ने नदी में छलांग लगाई परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. घटनास्थल से 200 मीटर निचे रौनक का शव नदी से बरामद किया गया.

रौनक के पिता सतेंद्र सिंह और मां संगीता मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं. रौनक की मौत से परिवार में मातम का माहौल है.

खबर शेयर करें: