ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- गर्भवती महिला ने 108 में शिशु को दिया जन्म
- अस्पताल में तैनात डॉ ने महिला को एडमिट करने से किया इनकार
- देवायल से कुछ ही दूरी पर मोहान के पास महिला का हुआ 108 प्रसव

गर्भवती महिला ने 108 में शिशु को दिया जन्म
अल्मोड़ा जिले के रूडोली स्याल्दे निवासी देवी रावत पत्नी बालम सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे निजी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले आए। आरोप है कि यहां तैनात डॉक्टर ने महिला को एडमिट करने से साफ इनकार कर दिया। महिला का डेढ़ माह पूर्व किए गए अल्ट्रासाउंट के आधार पर ही महिला को रामनगर ले जाने के लिए कह दिया। आरोप है।कि डॉक्टर ने जबरन परिजनों से मरीज को ले जाने का पत्र भी लिखवा लिया।
अस्पताल में तैनात डॉ ने महिला को एडमिट करने से किया इनकार
जिससे कुछ होने पर उन पर कोई आंच न आए। 90 साल के बुजुर्ग ससुर आशा कार्यकत्री की मदद से महिला को 108 की मदद से रामनगर के लिए रवाना हो गए। लेकिन कुछ ही दूरी पर मोहान के पास महिला के दर्द बढ़ गए। वाहन में ही ईएमटी संग्राम सिंह,आशा कार्यकत्री मंजू देवी की मदद से महिला का प्रसव हो गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को रामनगर अस्पताल ले जाया गया।, जहां दोनों की हालत सामान्य है। डॉक्टरों ने बोला बच्चे के गले में फंसी नाल परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने डेढ़ माह पूर्व किए गए। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखकर ही महिला की हालत का फैसला सुना दिया।
देवायल से कुछ ही दूरी पर मोहान के पास महिला का हुआ 108 प्रसव
एक बार महिला को भर्ती कर जांच करने की जहमत तक नहीं उठाई। डॉक्टरों ने परिजनों से कहा गया कि बच्चे के गले में नाल फंस गई है। इसलिए उन्हें बाहर ही जाना पड़ेगा। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी देवायल डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि महिला ने स्वास्थ्य केंद्र भिक्यासैंण में जांच कराई थी। रिपोर्ट में बच्चे के गले में नाल फंसे होने की बात लिखी गई थी। इसके आधार पर ही महिला को रेफर किया गया था।
रिपोर्टर- गोविन्द रावत (सल्ट/अल्मोड़ा)
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल