Rudrapur News: छात्राओ को नन्दा गौरा योजना के तहत मिलने वाले 50 हजार रूपयो की धनराशी को लेने के लिए बनाये जा रहे थे फर्जी आय प्रमाण पत्र
फर्जी आय प्रमाण पत्र के जरिए नंदा गौरा योजना का फायदा लेने का प्रयास करने वाले युवक और फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बाल विकास परियोजना में 12 पास करने वाली छात्राओ को नन्दा गौरा योजना के तहत मिलने वाले 50 हजार रूपयो की धनराशी को लेने के अधिकारी जसपुर ग्रामीण शोभा जनौटी की तहरीर पर राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12 की परीक्षा को उत्तीर्ण किये सुन्दर सिह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर के द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर उक्त नन्दा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास किया।
गया जो जाँच के दौरान फर्जी पाये जाने सम्बन्धित पर थाना कुंडा पुलिस द्वारा मुकदमा धारा-420 IPC सुन्दर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना उप निरीक्षक होशियार सिंह के सुपुर्द की गई । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के दौरान विवेचना उ0नि0 होशियार सिंह द्वारा मुकदमा बाल विकास योजना अधिकारी श्रीमती शोभा जनौटी व तहसीलदार महोदय श्री यूसूफ अली तथा राजस्व उप निरीक्षक शिश कुमार से पूछताछ कर बयान अंकित किये गये।
तथा तहसील काशीपुर से व बाल विकास अधिकारी कार्यालय जसपुर ग्रामीण से दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त करने पर अभियुक्त सुन्दर सिंह के द्वारा उसे राज्य सरकार के द्वारा आवंटित आय प्रमाण पत्र संख्या- UK22ES0900388957 में अपनी वार्षिक आय को 84000 रूपये को लैपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से धोखाधड़ी कर 72000 रूपये अंकित करके उस फर्जी आय प्रमाण पत्र को फर्जी व कूटरचित होने पर भी बेईमानी से उक्त योजना का लाभ लेने के लिये।षडयन्त्र रचकर मूल दस्तावेज के प्रयोग करने की पुष्टि हुयी।
जिससे मुकदमे में धारा 467/468/471 IPC की बढोत्तरी की गयी। उक्त अभियोग में अभियुक्त सुन्दर सिंह की गिरफ्तारी कर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में पूछा तो उसके द्वारा बताया कि नन्दा गौरा योजना का लाभ में राज्य सरकार द्वारा जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 72000 रुपये तक होती है।
रिपोर्टर – दीपांशु