Almora News: आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी वरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी रोहित कुमार ने आज अल्मोड़ा दौरे पर रहे। वही प्रदेश प्रभारी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव मजबूती और मेहनत के साथ के साथ लड़ेगी।
इस बार लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश के पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवारो को चुनावी मैदान में उतारेगी। वही प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में आज उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का बहुत बुरा हाल है।
लोगों को कोई सुख सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वही, यूसीसी नेट को लेकर आम आदमी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर पहले ही अपना स्टैंड रख चुकी है। जो जनता के हित में होगा आम आदमी पार्टी उसके लिए संघर्ष और मेहनत करेगी
रिपोर्टर- धीरज बिष्ट