19 September, 2024

बारिश ने जमकर बरपाया कहर, किसानो की खड़ी फसल बरसाती नालो में समाई

Uttarkashi News: बरसात होने के कारण नदी नाले उफान पर

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. बारिश के कहर से उत्तरकाशी में किसानो को भारी नुकसान
  2. प्रशासन की टीम ने नुकसान का मौके पर लिया जायज़ा
Amazon deal of the day.

बारिश के कहर से उत्तरकाशी में किसानो को भारी नुकसान

उत्तरकाशी जनपद में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जिसके बड़कोट, पुरोला, धनारी एवं गाजणा, क्षेत्र में बारिश एवं अतिवृष्टि के कारण ग्रामीणों के खेत बरसाती नालो में समा गए है। आज कल हर जगह नदी नाले उफान में है। जिससे किसानो को काफी नुकसान हो गया है।

प्रशासन की टीम ने नुकसान का मौके पर लिया जायज़ा

वही बारिश के कहर से उत्तरकाशी में भवनों को बड़ा नुक़सान हुआ है।भारी बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। प्रशासन की टीम ने नुकसान हुए क्षेत्र का मौके पर जायज़ा लिया। और प्रभावित परिवारों को राहत भी मुहैया कराई है।

रिपोर्टर – दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )

खबर शेयर करें: