ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- काशीपुर पुलिस कस्टडी से फरार हुआ अभियुक्त पकड़ा
- रिश्तेदारों और परिजनों के मोबाइल नंबरों को पुलिस ने लगा रखा था सर्विलांस
- 25 हज़ार रूपए का इनामी था अभियुक्त
काशीपुर पुलिस कस्टडी से फरार हुआ अभियुक्त पकड़ा
बीती 19 जून को अल्मोड़ा पुलिस अभियुक्त शाहनाबाज को अल्मोड़ा जेल से बिजनौर उत्तर प्रदेश ले जा रही थी। अगले दिन 20 जून की सुबह अभियुक्त शाहनाबाज पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी व रस्सी के साथ फरार हो गया। जिस दौरान अल्मोड़ा एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया। आपको बता दें कि आज काशीपुर एसपी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा खुलासा करते हुए बताया
रिश्तेदारों और परिजनों के मोबाइल नंबरों को पुलिस ने लगा रखा था सर्विलांस
हमारे द्वारा टीमों का गठन किया गया। जिसमें प्रथम पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास और अभियुक्त के भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। द्वितीय पुलिस टीम ने अभियुक्त छुपने के संभावित स्थानों, परिजनों व रिश्तेदारों के संबंध में सूचना एकत्रित करी और अभियुक्त के छुपने के संभावित स्थानों पर लगातार पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी। तृतीय पुलिस टीम ने रिश्तेदारों परिजनों के मोबाइल नंबरों को मोबाइल सर्विलांस के जरिए अभियुक्त के बारे में जानकारी जुटाई। अभियुक्त शाहनाबाज के पास खर्चा पानी खत्म हो गया। जो कि वह कुंडा क्षेत्र में अपने परिचित के पास आज खर्चा पानी लेने आने वाला है और खर्चा पानी लेकर कहीं बाहर भागने की फिराक में था।
25 हज़ार रूपए का इनामी था अभियुक्त
मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहनाबाज को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शाहनाबाज के ऊपर ऊधम सिंह नगर कप्तान ने 25 हज़ार रूपए का ईनाम भी घोषित किया था। साथ ही उसके कब्जे से एक अदद हथकड़ी, एक तमंचा 315 और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
रिपोर्टर- नितिन बोहरा (काशीपुर)