1 October, 2024
सात वर्षों के बाद भी अभी तक द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के लिए लटका

उत्तराखंड के इस जिले में सड़क निर्माण ना होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

Almora News: डामरीकरण न होने पर ग्रामवासियो में भारी आक्रोश लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. सड़क ना बनने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी
  2. चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ने को विवश ग्रामवासियों
  3. आश्वासन के नाम पर सरकार द्वारा किया जा रहा है भ्रमित
Amazon deal of the day.

सड़क ना बनने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी

धौलादेवी के पूर्व प्रमुख एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जागेश्वर विधानसभा अन्तर्गत जाजरबैंड से तल्ला जाजरकोला ढाई किलोमीटर अवशेष मोटर मार्ग एवं खेती जटेश्वर पांच किलोमीटर मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य तथा अवशेष मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण ना होने पर व्यापक जन आंदोलन एवं २०२४ लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में श्री पाण्डेय ने कहा है कि जाजरबैंड से तल्ला जाजरकोला ढाई किलोमीटर अवशेष मोटर मार्ग की स्वीकृति के पश्चात् इन सात वर्षों में निर्माण कार्य मात्र वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में लम्बित है।

चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ने को विवश ग्रामवासियों

उक्त मोटर मार्ग में वनभूमि हस्तांतरण,इस मार्ग में आने वाले वृक्षों का पातन भी विगत वर्षों में विभाग द्वारा कर लिया गया था। लेकिन वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में निर्माण कार्य लम्बित होने से ग्रामवासियों को चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ने को विवश होना पड़ रहा हैं।इसके साथ ही खेती जटेश्वर मोटर मार्ग जो कि जागेश्वर विधानसभा एवं विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के सरयू घाटी ग्रामों हेतु यातायात को देखते हुए स्वीकृत किया गया था। उक्त पांच किलोमीटर मोटर मार्ग विगत सात वर्षों के बाद भी अभी तक द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के लिए लटका पड़ा है।

आश्वासन के नाम पर सरकार द्वारा किया जा रहा है भ्रमित

जिससे क्षेत्र वासी आवागमन की सुविधा से वंचित हो रहे हैं।इसके साथ ही उक्त खेती जटेश्वर मोटर मार्ग दस किलोमीटर जोकि विगत वर्षों में विभाग द्वारा निर्मित किया गया था। वर्तमान में बहुत बड़े गढ्ढों एवं क्षतिग्रस्तता से जूझ रहे हैं।उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण, डामरीकरण का कार्य भी विभाग द्वारा शासन स्तर पर लम्बित होना बताया गया है। क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त मोटरमार्ग के निर्माण के सम्बन्ध में अपनी बात को लोक निर्माण विभाग के समक्ष पत्राचार,ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखा गया है।लेकिन विभाग द्वारा सात सालों से क्षेत्र वासियों को आश्वासन के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है।

रिपोर्टर- गोविन्द रावत (सल्ट/अल्मोड़ा)

खबर शेयर करें: