
ये है मुख्य बिंदु: (Main Headlines)
- बदमाशों के हमले में घायल हुये सब इंस्पेक्टर
- पुलिस पर हमला गंभीर चिंता का विषय
- मैट्रोपोलिस सिटी के पास से एक महिला का पर्स छीना
बदमाशों के हमले में घायल हुये सब इंस्पेक्टर
बदमाशों के हमले में घायल हुये सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट का किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। बेहड़ ने उनके शीर्घ स्वस्थ होने की कामना करते हुये कानून व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई। विधायक बेहड़ ने हमले की निंदा करते हुये कहा कि राज्य सरकार को पुलिस को बेहतर सुविधाएं देनी चाहिये।
पुलिस पर हमला गंभीर चिंता का विषय
ताकि हमारे जवान निर्भीक होकर काम कर सके। पुलिस पर इस तरह का हमला गंभीर चिंता का विषय है। अपराधियों पर लगाम लगाना जरूरी है। उन्होंने सब इंस्पेक्टर मोहन भट्ट के शीर्घ स्वस्थ होने की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। गौरतलब होकि 4 जुलाई को सिडकुल चौकी पंतनगर पर उ.नि. पंकज कुमार व उ.नि. मोहन भट्ट मय फोर्स के साथ चेकिंग पर थे।
मैट्रोपोलिस सिटी के पास छीना महिला का पर्स
उनको सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल सवार युवक मैट्रोपोलिस सिटी के पास से एक महिला का पर्स छीनकर पंतनगर की ओर भागे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बैरियर लगाकर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने उ.नि. मोहन भट्ट पर तेज गति से बाइक चढ़ा दी। इस हमले में मोहन भट्ट की दोनों पैर टूट गये। उन्हें रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल में विधायक बेहड़ के साथ उनके पुत्र गौरव बेहड़ भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर – संदीप पांडेय (रुद्रपुर)
You may also like
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा