5 October, 2024
Almora police verification campaign continues,

अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान जारी,एक मकान मालिक का कटा 5000 का चालान

Almora News: आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अल्मोड़ा में चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान

Amazon deal of the day.

रामचन्द्र राजगुरु,एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर लगातार बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है।

तथा बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने वाले मकान मालिकों व ठेकेदारों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है।
थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया।

जिसमें करीब 20 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया।थाना क्षेत्र के ग्राम शहरफाटक में एक मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर का मौके पर नगद ₹5000 का चालान किया गया।

सत्यापन अभियान के दौरान लमगड़ा पुलिस द्वारा लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए।अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी। और आभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्टर- गोविंद रावत




खबर शेयर करें: