10 December, 2023
आवारा पशुओ ने कई लोगों को सींग मारकर किया घायल

सड़को पर छोड़े आवारा पशु, लोगों के लिए बने मुसीबत, आय दिन हो रहे है हादसे

खबर शेयर करें:

आवारा पशुओ ने कई लोगों को सींग मारकर किया घायल


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Champawat News: लोगों के द्वारा लोहाघाट क्षेत्र में आवारा छोड़ गए गोवंश अब लोगों व वाहन चालकों के लिए खतरा बन चुके हैं।

Amazon deal of the day.

आवारा गोवंश के झुंड के द्वारा लोहाघाट में जगह-जगह सड़कों को अपना डेरा बना दिया गया है। जिस कारण वाहन दुर्घटनाओं का खतरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है। कभी भी कोई गंभीर वाहन दुर्घटना हो सकती है। लोहाघाट के कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय,जगदीश जोशी, जीवन गहतोड़ी ,रमेश सिंह ,शीला मेहता आदि ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा छोड़े गए गौवंश के द्वारा कई लोगों को सींग मारकर घायल कर दिया गया है।

बच्चों को भी स्कूल आने जाने में खतरा हो रहा है। उन्होंने बताया पिछले हफ्ते आवारा सांड के द्वारा स्टेशन बाजार में एक शिक्षक को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। तथा अब आवारा गोवंश के झुंड के द्वारा सड़कों में कब्जा जमाने से वाहन दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। तथा लोगों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने सरकार व है।

वही एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने कहा गोवंश के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस जल्द आवारा गौवंसो के गले में रेडियम बेल्ट बांधेगी ताकि रात में वाहन चालकों को गोवंश की मौजूदगी दूर से ही नजर आए जिस कारण दुर्घटनाओ का खतरा कम हो सके।

रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट(लोहाघाट/चम्पावत)


खबर शेयर करें: