Almora News: सोमेश्वर में महिलाओ को दिया गया N.R.L.M M.C.L.F के अंतर्गत स्वरोजगार प्रशिक्षण

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा ग्राम भकूना में N.R.L.M नारी शक्ति सहायता सहकारिता बसोली M.C.L.F के अंतर्गत गठित जीवन ज्योति VO-AAP का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का लाभ देकर महिलाओ को स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा महिलाओं को सरकार द्वारा चल रही अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में 6 महिला समूहों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्टर- गोविंद रावत (अल्मोड़ा )
You may also like
-
शराब महंगी बेचने की शिकायत पर SDM ने मारा छापा – ग्राहक बनकर गए, करी कार्रवाई
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी