10 December, 2023
बैठक में 6 महिला समूहों के सदस्यों द्वारा किया प्रतिभाग

Someshwar Vidhansabha: भकूना में NRLM सहकारिता समिति ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

खबर शेयर करें:

महिलाओं को सरकार द्वारा चल रही योजनाओ की दी विस्तृत जानकरी


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Almora News: सोमेश्वर में महिलाओ को दिया गया N.R.L.M M.C.L.F के अंतर्गत स्वरोजगार प्रशिक्षण

Amazon deal of the day.

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा ग्राम भकूना में N.R.L.M नारी शक्ति सहायता सहकारिता बसोली M.C.L.F के अंतर्गत गठित जीवन ज्योति VO-AAP का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का लाभ देकर महिलाओ को स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा महिलाओं को सरकार द्वारा चल रही अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में 6 महिला समूहों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्टर- गोविंद रावत (अल्मोड़ा )


खबर शेयर करें: