7 October, 2024

सोमेश्वर पुलिस ने कोसी क्षेत्र में चलाया किरायेदार सत्यापन अभियान

सोमेस्वर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. सोमेस्वर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
  2. मकान मालिकों के काटे दस हजार के कोर्ट चालान
Amazon deal of the day.

सोमेस्वर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

सोमेश्वर – अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के थाना सोमेश्वर में एसओ विजय नेगी के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम ने ने कोसी क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू नौकर दुकानदारों और मजदूरो का पुलिस सत्यापन चैकिग अभियान चलाया जिसमे कई भवनस्वामीयो ने अपने किरायदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया था

मकान मालिकों के काटे दस हजार के कोर्ट चालान

वही सोमेश्वर एसओ विजय नेगी ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मकानों को भी चेक किया जिसमे मकान मालिकों के घर में बिना सत्यापन के किराएदार मिले पुलिस ने मकान मालिकों से पुलिस सत्यापन मांगा तो मकान मालिक सत्यापन नहीं दिखा पाए वही सोमेश्वर पुलिस ने मकान मालिको के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट मैं 10000-10000 के कोर्ट के चालान किए गए बिना सत्यापन पाये जाने पर 7 किरायेदारों के 3500 के नकद चालान भी पुलिस ने वसूले

रिपोर्टर दिनकर प्रकाश जोशी (सोमेश्वर)

खबर शेयर करें: