ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- बारिश से उत्तरकाशी का हाल हुआ बेहाल
- प्रशासन ने संवेदनशील इलाको में की जे0सी0बी तैयार
- सुबह 7 बजे से गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग किया सुचारू

बारिश से उत्तरकाशी का हाल हुआ बेहाल
उत्तरकाशी में बारिश ने मचाई तबाही जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त उत्तरकाशी में हर जगह भू-घसाव या फिर भू-स्खलन से चार धाम यात्रा पूरी तरह से बाधित हो चूकी है। जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार बारिश होने से बन्दर कोट, धारासू, सुनगर, पकौड़ा खाल में दोनो ओर जाम की स्थिति बनी हुई है।
प्रशासन ने संवेदनशील इलाको में की जे0सी0बी तैयार
प्रशासन के द्वारा संवेदनशील इलाको में जे0सी0वी0 जैसे उपकरण की व्यवस्था तैयार की गयी है। और बारिश के रुकते ही आवाजाही शूरू कर दी है। लेकिन कुछ समय बाद मौसम का मिज़ाज बदला बड़ेथी तेखला बाई पास मनेरा के पास पहाड गिरने से आवाजाही फिर से ठप हो गई।

सुबह 7 बजे से गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग किया सुचारू
आज सुबह करीब 7 बजे से गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग सुचारू कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर मे भी मौसम की मार का असर और उत्तरकाशी का ह्रदय रामलीला मैदान की हालात भी चिन्ता जनक है। चारो ओर जल भराव कीचड़ ओर गंदगी है।
रिपोर्टर – दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )
You may also like
-
कैसे घासयारी योजना बदल रही है, ग्रामीण महिलाओं का जीवन?
-
58,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में, नाम वापसी का अंतिम मौका
-
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पेंशन और खनन के प्रस्ताव मंजूर
-
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
-
भू-कानून उल्लंघन पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 3 हेक्टेयर जमीन जब्त