4 October, 2024
मेट्रोपोल नैनीताल में 20 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी स्मार्ट पार्किंग

मेट्रोपोल नैनीताल में 20 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी स्मार्ट पार्किंग

नैनीताल के जिलाधिकारी वंदना ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में लोनिवि नैनीताल के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में नैनीताल में प्रस्तावित स्मार्ट पार्किंग और सड़कों के सुधारीकरण के लिए तैयार डीपीआर को मंजूरी दी गई.

खबर शेयर करें:

Nainital News: लोनिवि नैनीताल द्वारा मेट्रोपोल में लगभग 20 करोड़ की लागत से स्मार्ट पार्किंग और 26 करोड़ की लागत से 7 जंक्शन और 63 सड़कों के सुधारीकरण हेतु डीपीआर तैयार की गई है.

Amazon deal of the day.

मेट्रोपोल में स्मार्ट पार्किंग हेतु 2.67 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है. इसके तहत 500 चौपहिया और 200 दोपहिया वाहनों की पार्किंग तैयार की जाएगी. स्मार्ट पार्किंग के साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल हेतु रिंग रोड का भी प्रावधान रखा गया है. संपूर्ण पार्किंग का डिज़ाइन पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

दूसरे प्रस्ताव के रूप में 26 करोड़ की लागत से नैनीताल के 7 जंक्शन और 63 आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण के लिए लोनिवि द्वारा डीपीआर तैयार कर दी गई है. 7 जंक्शन में मल्लीताल रिक्शा, एसबीआई तिराहा, मस्जिद तिराहा, तल्लीताल बस स्टैंड, मन्नू महारानी, फाँसी गधेरा-ठंडी सड़क और चीना बाबा चौराहे को जाम से निजात हेतु सुधारीकरण किया जाएगा. जिन 63 आंतरिक सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है उनकी कुल लंबाई 57 किलोमीटर है.

जिलाधिकारी ने बैठक में डीपीआर का अनुमोदन कर धनराशि आवंटन हेतु शासन को एक सप्ताह में भेजे जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट पार्किंग और सड़कों के सुधारीकरण से नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी और पर्यटकों को अधिक सुविधा मिलेगी.

खबर शेयर करें: