ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- ग्राम प्रहरियों को उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए आदेश अवगत कराया
- सभी किरायदार का पुलिस सत्यापन करवाने के मकान मालिकों को दिए निर्देश
ग्राम प्रहरियों को उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए आदेश अवगत कराया
जहां प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह कुंवर द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में उनके द्वारा सभी ग्राम प्रहरियों से गांवों की कुशलता ली गयी। उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए आदेश -निर्देशो से अवगत कराते हुए उनके द्वारा सभी ग्राम प्रहरियों से गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने निर्देश दिए।
सभी किरायदार का पुलिस सत्यापन करवाने के मकान मालिकों को दिए निर्देश
सभी ग्राम वासियों को अपने किरायेदारों के सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित करने हेतु बताया गया। अवांछनीय गतिविधियों की निगरानी करते हुए उनकी सूचना तुरन्त पुलिस को देने के निर्देश दिए गए सभी से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
रिपोर्टर -सुभाष रावत( उत्तरकाशी)
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
