ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर में विनोद रतूड़ी का आगमन
- विपिन शर्मा ने सचिव को अपनी पुस्तक तुम जिंदगी का नमक हो भेट की
- ये लोग थे मौजूद

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर में विनोद रतूड़ी का आगमन
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लंबगांव में वरिष्ठ आई.ए.एस एवं सचिव भाषा श्री विनोद रतूड़ी का आगमन हुआ। उनके द्वारा महाविद्यालय के आधारभूत ढांचे व शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली गई। महाविद्यालय में भाषा एवं साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों, पुस्तकालय के संदर्भ में विमर्श किया गया। इस वार्ता में एस.डी.एम. प्रतापनगर श्री प्रेम लाल भी उपस्थित रहे।

विपिन शर्मा ने सचिव को अपनी पुस्तक तुम जिंदगी का नमक हो भेट की
प्राचार्य डॉ विपिन कुमार शर्मा ने संस्थान के विजन एवं भविष्य की योजनाओं से सचिव महोदय को अवगत कराया। इस अवसर पर हरेला पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय परिवार एवं पर्यावरण समिति के सौजन्य से श्री विनोद रतूड़ी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सचिव भाषा द्वारा स्थानीय भाषिक संस्कृति के विस्तार के लिए आह्वान किया गया।. प्रभारी प्राचार्य एवम युवा लेखक डॉक्टर.विपिन कुमार शर्मा द्वारा माननीय सचिव को अपनी पुस्तक तुम जिंदगी का नमक हो भेट की गई।
ये लोग थे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस के पांडे, डॉ भरत सिंह चुफाल, डॉ शुभम उनियाल, डॉ विजय राणा, डॉ भरत सिंह राणा, श्रीमती प्रियंका डिमरी, श्री मयंक, कु.अनुकृति बडोला, महाविद्यालय कर्मचारी श्री प्रदीप रावत, लोकेश पंवार, अरविंद रावत, मधु, सोबन, चंपा देवी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अंकित रावत (टिहरी)
You may also like
-
58,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में, नाम वापसी का अंतिम मौका
-
उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले, पेंशन और खनन के प्रस्ताव मंजूर
-
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा, DM ने दिए नाम जोड़ने के निर्देश
-
भू-कानून उल्लंघन पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 3 हेक्टेयर जमीन जब्त
-
हल्द्वानी: कूड़ा फेंकने वालों पर अब CCTV से नज़र