20 September, 2024
जहर खाने से पूर्व प्रधान की हालत गंभीर

पूर्व प्रधान ने खाया जहर हालत गंभीर

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है पूर्व प्रधान का ईलाज

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. अज्ञात कारण के चलते पूर्व प्रधान से घटका जहर गए
  2. मरीज की हालत देखते हुए किया जायेगा हायर सेंटर रेफर
Amazon deal of the day.

अज्ञात कारण के चलते पूर्व प्रधान से घटका जहर गए

चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे मंडलक क्षेत्र के ग्राम सभा गुरेली के पूर्व ग्राम प्रधान प्रेम राम ने अज्ञात कारणों के चलते दोपहर अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया।और उनकी हालत गंभीर है प्रेम राम के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी होने पर गांव के सरपंच खुशाल सिंह व भाई प्रेम के द्वारा पूर्व प्रधान को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय ले गए

मरीज की हालत देखते हुए किया जायेगा हायर सेंटर रेफर

जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उपचार कर रहे डॉ करन ने बताया मरीज की हालत नाजुक है। जिनका उपचार किया जा रहा है। उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। डॉक्टर करन ने बताया मरीज ने कौन सा जहरीला पदार्थ खाया उसका पता नहीं चल पा रहा है। पूर्व प्रधान पेसे से राजमिस्त्री है घटना के समय उनकी पत्नी और बेटा चंपावत गए हुए थे। तथा घर में उनकी बहू व नाती पोते ही मौजूद थे।

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)

खबर शेयर करें: