3 October, 2024
सल्ट विधायक महेश जीना ने मां जगदम्बा मन्दिर में हो रहे जागरण में की शिरकत

सल्ट विधायक महेश जीना ने मां जगदम्बा मन्दिर में हो रहे जागरण में की शिरकत

Almora News: विधायक जीना ने क्षेत्रवासियों ग्रामवासियों,और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के भगवान से कामना की


website design agency haldwani

amazon deal banner

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम बेसरबगड में मां जगदम्बा मन्दिर में आयोजित माता जागरण में सल्ट विधायक महेश जीना ने प्रतिभाग किया।

माता जागरण में महिलाओं ने मंदिर में भजन कीर्तन किए। सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा इस प्रकार के आयोजन करने से घर में सुख शन्ति समृद्धि खुशहाली मिलती है।उन्होंने मां जगदम्बा से क्षेत्रवासियों ग्रामवासियों,और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के भगवान से कामना की।

जागरण में कई श्रद्धालओं ने मां का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर सल्ट विधायक महेश जीना, हरी राम आर्य, सुरेश कडाकोटी, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर- गोविंद रावत

खबर शेयर करें: