Lohaghat News: डीएम चम्पावत,ने लोनिवि कार्यालय में 2 होमगार्ड के तैनाती के भी दिए आदेश
लोक निर्माण विभाग लोहाघाट के सहायक अभियंता शिवांकर चौरसिया ने चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व भाजपा नेता प्रकाश राय पर उनके घर आकर उनके साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने तथा उन्हें अगवा करने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को लोहाघाट थाने में तहरीर दी ।
तहरीर मिलने पर लोहाघाट पुलिस ने मामले की जांच करी गुरुवार को लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया तहरीर मिलने के बाद उन्होंने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया।तथा घटना के वक्त के सीसीटीवी फुटेज की जांच करी तथा घटना के वक्त मौजूद लोगों से भी पूछताछ करी। एसओ खत्री ने बताया जांच के बाद पुलिस को प्रकाश राय के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले। जिसके बाद पुलिस ने प्रकाश राय व एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 ,506 ,352 ,365 व 511 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले की विवेचना एसआई हरीश प्रसाद के द्वारा करी जा रही है। मालूम हो अभियंता शुभंकर चौरसिया ने प्रकाश राय पर 4 जुलाई की रात को उनके घर आकर मारपीट करने उन्हें अगवा करने का प्रयास करने व जान से मारने की धमकी देने आदि के गंभीर आरोप लगाए थे। तथा उनसे अपने परिवार को खतरा बताया घटना से आक्रोशित जिले के सभी अभियंताओं ने डीएम व एसपी से प्रकाश राय पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी थी। साथ ही कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम चंपावत ने पुलिस को प्रकाश राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए तथा अभियंता की सुरक्षा के लिए लोनिवि कार्यालय में 2 होमगार्ड के तैनाती के भी आदेश डीएम ने दिए। डीएम के आदेश के बाद बाद पुलिस ने बिना किसी राजनीतिक दबाव में आकर आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
वही यह मामला आज दिनभर जिले में चर्चा का विषय बना रहा मालूम हो यह घटना अभियंताओं के द्वारा प्रकाश राय के द्वारा कराए जा रहे। निर्माण कार्यों की जांच करने को लेकर हुआ। अभियंता जिला पंचायत अध्यक्ष के पति की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पति के द्वारा भी अभियंताओं पर रिश्वत मांगने तथा उन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए डीएम व एसपी को पत्र भेजा है। तथा अभियंताओं पर कार्यवाही करने की मांग करी है।
रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट