Haldwani News:नैनीताल में भारी वर्षा होने की सम्भावना को देखते हुए 1 दिन स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग उत्तराखंड के पूर्वानुमान के अनुसार 6 से 10 जुलाई तक जिला नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना बताई है। जिले के समस्त पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है।
वही डीएम नैनीताल ने नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने नैनीताल जिले के समस्त सरकारी और अर्द्धसरकारी वह निजी स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक स्कूल और आंगनवाडी केन्द्रों में 7 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 7 जुलाई शुक्रवार को जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे।
साथ ही प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों , कार्यालयोें में उपस्थित रहेंगे ।
रिपोर्टर मनोज पंत