6 October, 2024
मानसून सीजन में अलर्ट पर रहे अधिकारी, सरकारी जमीनों से हटाए जाएंगे अवैध अतिक्रमण: धामी

मानसून सीजन में अलर्ट पर रहे अधिकारी, सरकारी जमीनों से हटाए जाएंगे अवैध अतिक्रमण: धामी

Haldwani News: सरकारी एजेंसियों को बरसात के सीजन को देखते हुए सभी तैयारी करने के निर्देश


website design agency haldwani

amazon deal banner

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों और मानसून सीजन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून सत्र को देखते हुए सभी अधिकारियों व सरकारी एजेंसियों को बरसात के सीजन को देखते हुए सभी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है लिहाजा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आइटीबीपी सहित लोक पीडब्ल्यूडी और समस्त जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की हैं।

मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए ही यात्रा करें इसके अलावा पुराने अनुभव के आधार पर सरकारी मशीनरी को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 2700 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित हुआ हैं। और धीरे-धीरे वन भूमि और सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं। और सरकार द्वारा लोगों से भी अपील की गई हैं। की जो स्वयं अतिक्रमण भूमि में बैठे हैं। वह अपना अतिक्रमण स्वतः खाली कर हैं।

रिपोर्टर-मनोज जोशी

खबर शेयर करें: