ये मुख्य बिंदु (Main Points)
- लोक निर्माण विभाग कार्यालय रानीखेत में कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय कार्य वहिष्कार
- लोहाघाट में इंजीनियर से अभद्रता को लेकर आक्रोश
- अभियंताओं के सुरक्षा की व्यवस्था की करी मांग
- ये ये कर्मचारी रहे कार्य वहिष्कार में मौजूद
लोक निर्माण विभाग कार्यालय रानीखेत में कर्मचारियों ने किया कार्य वहिष्कार
पर्यटन नगरी रानीखेत में प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कार्यालय रानीखेत में विभागीय कर्मचारी व अघिकारीयों हाथ पर काला फीता बांधकर एक दिवसीय कार्य वहिष्कार किया। साथ ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। उन्होंने कहा तानाशाही नहीं चलेगी।
लोहाघाट में इंजीनियर से अभद्रता को लेकर आक्रोश
लोक निर्माण विभाग महासंघ के पदाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग देहरादून, लोहाघाट में इंजीनियर से अभद्रता की गई। जिसको लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल संघके पदाधिकारी ने नाराजगी जताई। वहीं मिनिस्ट्रीयल के सदस्य वरिष्ठ सहायक लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रानीखेत प्रेम प्रकाश आर्य ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
अभियंताओं के सुरक्षा की व्यवस्था की करी मांग
आरोप लगाया कि ठेकेदार को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण वह मनमानी पर उतर आए हैं जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि अभियंताओं के सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि वह भयमुक्त होकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर कर सकें।
ये ये कर्मचारी रहे कार्य वहिष्कार में मौजूद
इस मौके पर सहायक अभियंता कुंदन बिष्ट, बीसी भट्ट, सतनाम सिंह, जीबी भट्ट, गुलाम मोहम्मद, सुर्कीति राठौर, हरि मोहन जोशी, मिनिस्ट्रीयल संघ के नीरज त्रिपाठी, लोनिवि मिनिस्ट्रीयल संघ के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक गिरीश पडलिया,प्रघान सहायक विपिन चन्द्र दानी, कनिष्ठ सहायक हेमा जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह रावत,कनिष्ठ सहायक कैलाश चन्द्र तिवारी आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर- गोविंद रावत (सल्ट /अल्मोड़ा )